logoOnline Exam

login

⊙ राजस्थान की मृदा (मिट्टी) ⊙

1. कोटा, बूंदी तथा झालावाड़ में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं ?
मध्यम काली मृदा लाल एवं पीली मृदा
मरुस्थली मृदा लाल-काली मिश्रित
2. राजस्थान के किन जिलों में मध्यम काली मिट्टी पाई जाती हैं ?
उदयपुर-डूंगरपुर-बांसवाड़ा सिरोही-अजमेर-दौसा
कोटा-बूंदी-झालावाड़ सीकर-चूरू-झुंझुनू
3. निम्नलिखित का मिलान करके सही कुट का चयन करें -
A. भूरी रेतीली मिट्टी i. नागौर और पाली
B. लवणीय मिट्टी ii. चूरू, जोधपुर, पाली, जालौर
C. पीली भूरी रेतीली मिट्टी iii. पाली, सीकर, सिरोही
D. लाल रेतीली मिट्टी iv. बीकानेर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर
A-iv, B-iii, C-i, D-ii
A-iv, B-i, C-ii, D-iii
A-iii, B-iv, C-ii, D-i
A-iii, B-iv, C-i, D-ii
4. लाल दोमट मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती हैं ?
बूंदी - भीलवाड़ा सीकर - झुंझुनू
बारां - बांसवाड़ा डूंगरपुर-बांसवाड़ा
5. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में पाई जाति है ?
पूर्वी भाग में दक्षिण पूर्वी भाग में
दक्षिण पश्चिम भाग में उत्तर पश्चिम भाग में
6. निम्नलिखित में से कोन-सी मृदा राजस्थान में कपास उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
भूरी जलोढ़ मृदा रेतीली बलुई मृदा
मध्यम काली मृदा लाल दोमट मृदा
7. लाल व पीली मिट्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले जिलों के युग्म का चयन करें -
कोटा-झालावाड़ भरतपुर-धौलपुर
बीकानेर-जोधपुर राजसमंद-सवाई माधोपुर
8. राजस्थान के किन जिलों में लाल और पीली मृदा पाई जाती हैं ?
सवाई माधोपुर-सिरोही-भीलवाड़ा-अजमेर
सवाई माधोपुर-कोटा-बूंदी-भीलवाड़ा
सिरोही-अजमेर-टोंक-जयपुर
अजमेर-सिरोही-डूंगरपुर-बांसवाड़ा
9. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म मिट्टी और जिलों का सही मेल नहीं हैं -
लाल लोमी - डूंगरपुर व उदयपुर
लाल और पीली - झालावाड़ व कोटा
भूरी कच्छरी मृदा - भरतपुर व अलवर
मध्यम काली - बूंदी व बारां
10. राजस्थान में भूरी मृदा पाई जाती हैं ?
भरतपुर भीलवाड़ा
जैसलमेर बूंदी
11. राजस्थान के किस जिले में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है ?
नागौर अजमेर
बीकानेर भरतपुर
12. लाल दोमट मिट्टी में कौन-सा तत्व प्रमुखता से पाया जाता है ?
लौह ऑक्साइड नाइट्रोजन
पोटाश कैल्शियम
13. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी को सबसे उपजाऊ मिट्टी माना जाता है?
पीली मृदा लाल-पीली मृदा
बालू मृदा जलोढ़ मृदा
14. निम्नलिखित में से कौन सा जिला युग्म है जहाँ लाल और पीली मृदा पाई जाती हैं ?
अजमेर-भीलवाड़ा अलवर-भरतपुर
जोधपुर-पाली जयपुर-टोंक
15. राजस्थान के किन जिलों में पहाड़ी मृदा पाई जाती हैं ?
सिरोही-अजमेर में उदयपुर-सिरोही में
कोटा-सिरोही में उदयपुर-कोटा में
16. राजस्थान के किस जिले में नवीन जलोढ़ मिट्टी नहीं पाई जाती है ?
जयपुर कोटा
भरतपुर अलवर
17. उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मिट्टी की उर्वरता में गिरावट का मुख्य कारण क्या हैं ?
जल-भराव पवन अपरदन
गहन कृषि नाली अपरदन
18. नवीन वर्गीकरण के आधार पर एल्फिसोल मृदा किन जिलों में पाई जाती हैं ?
जयपुर, अलवर और कोटा में
जैसलमेर और बाड़मेर में
प्रतापगढ़ और सिरोही में
सीकर, चुरू और झुंझुनू में
19. राजस्थान के किस जलवायु प्रदेश में एरिडिसोल मृदा पाई जाती हैं ?
अर्ध-शुष्क उप-आर्द्र
शुष्क आर्द्र
20. राजस्थान के किस जिले में 'सेम' की समस्या हैं ?
बीकानेर हनुमानगढ़
कोटा जैसलमेर
21. मरुस्थलीय क्षेत्र में पवन से होने वाले मृदा अपरदन को रोकने का कौन-सा एक प्रभावी तरीका है ?
खेतों में मेडबंदी करना
वृक्षों की पट्टी लगाना
फसल चक्र अपनाना
चारागाहों को विकसित करना
22. निम्नलिखित में से कौन सा मरुस्थल के विस्तार का एक घटक है ?
वन्सपति अपरदन जल अपरदन
लवणीकरण वायु अपरदन
23. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
मृदा प्रकार जलवायु प्रदेश
एरिडीसोल्स अर्द्ध-शुष्क जलवायु
एल्फिसोल्स आर्द्र जलवायु
इन्सेप्टिसोल उप-आर्द्र जलवायु
वर्टिसोल शुष्क जलवायु
24. निम्न में से मृदा सरंक्षण की कौनसी प्रमुख विधि नहीं हैं ?
फसल चक्रीकरण पट्टीदार कृषि
रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
पशुचारण पर नियंत्रण
25. उदासीन मृदा का ph मान कितना होता है ?
ph 7 ph 7+
ph 7- ph 0±